MP के लाखों किसानों को नहीं मिलेंगे ₹2000! अभी सुधारें ये 8 गलतियां

31 मई 2025 तक eKYC करना अनिवार्य था। बिना eKYC के किसान लाभ नहीं उठा पाएंगे।

PM किसान की बेनेफिशियरी लिस्ट में नाम जरूर चेक करें, वरना भुगतान नहीं होगा।

बैंक खाता आधार से लिंक और IFSC कोड सही होना बेहद जरूरी है।

मध्य प्रदेश में अब किसान पंजीकरण ज़रूरी है, नहीं कराने पर किस्त रोक दी जाएगी।

जमीन का विवरण, खसरा नंबर या खाता संख्या में गड़बड़ी आपकी किस्त को रोक सकती है।

अगर किसान इनकम टैक्स देता है या पेंशनभोगी है, तो योजना से बाहर कर दिया जाएगा।

एक से ज्यादा बार आवेदन करने या जानकारी अधूरी होने पर लिस्ट से नाम हटा दिया जाता है।

20वीं किस्त के पहले सभी जरूरी काम जैसे eKYC, आधार लिंकिंग, रजिस्ट्री आदि पूरे कर लें।