20 साल का दिलराज बना करोड़पति किसान
बस्सी तहसील के रतनपुर गांव में दिलराज ने बंजर जमीन को हरा-भरा बना दिया।
4000 स्क्वायर मीटर के पॉलीहाउस में खीरा, शिमला मिर्च और टमाटर उगाकर कर रहे हैं बंपर कमाई।
ड्रिप इरिगेशन, सोलर पंप और फार्म पाउंड की मदद से खेती को बनाया लाभदायक।
पानी की कमी के बावजूद बूंद-बूंद पानी से मिल रही है बेहतरीन फसल।
हर फसल के बाद खेत को आराम देकर गोबर खाद और साफ पानी से किया जाता है उपचार।
पढ़ाई के साथ खेती कर परिवार को संभालते हुए दिलराज ने खेती को चुना अपना करियर।
टेक्नोलॉजी के साथ खेती कर युवा दिलराज ने पेश किया फायदे का मॉडल।
दिलराज जैसे किसान नई पीढ़ी के लिए प्रेरणा हैं, जो परंपरागत सीमाओं को तोड़कर आगे बढ़ रहे हैं।