तिल की खेती के विश्लेषण के लिए आप सभी को ये 5 बातो का ध्यान रखना चाहिए | Til Ki Kheti kaise kare

एक ऐसी फसल जिसकी बुवाई गेंहू वा सरसों की कटाई के बाद जायद के सीजन में कर सकते है और इया फसल में ज्यादा खाद ,पानी और मेहनत कि भी ज़रूरत नही पड़ती है फिर भी ये फसल किसान भाइयो अच्छा मोटा प्रोफिड देके जाती है इस फसल का नाम है तिल की खेती किसान भाइयो के लिए कितने फायदे का सौदा है ये सभी कि जानकारी हम आप को देने वाले है |

तिल की खेती के विश्लेषण के लिए आप सभी को ये 5 बातो का ध्यान रखना चाहिए

अगर आप टिल की खेती करते है तो आपको इन 5 पॉइंट को ध्यान में रखना चाहिए अगर आप इस खेती में नए है तो आपको समझना चाहिए इन 5 पॉइंट को क्योकि आज की खेती एक बिजनेस बन चुकी है और हमारा भी मानना है की आप खेती को बिजनेस के तौर पर करें जिससे आपको ज्यादा प्रॉफिट हो, तो आईये जानते है ये 5 पॉइंट ..

तिल की खेती के विश्लेषण के लिए आप सभी को ये 5 बातो का ध्यान रखना चाहिए | Til Ki Kheti kaise kare

1. तिल की खेती में लागत

एक एकड़ में लगाई गई तिल की फसल के लिए लागत कितनी आती है तो एक एकड़ तिल की खेती के लिए हाइब्रिड बीज का चुनाव करते है तो आपके बीज की मात्रा 1 से 1.50 किलो के आस पास लगेगी वेस्टन 11 के आधा किलो के पैकेट की कीमत 225 रुपय के आस पास मिलती है इस तरह हमे कुल 3 पैकेट लगेगे तो हमारा कुल खर्च आयेगा 675 रुपय मतलब की एक एकड़ तिल की फसल लगाने के लिए खर्च आयेगा 675 रूपए |

इसे भी पड़े : प्रधानमंत्री ट्रैक्टर योजना का लाभ इस तरीके से ले होगा जबरदस्त फायदा

बुवाई तिल के बीजो की बुवाई छिडकन विधि की सहायता से करे छिडकन विधि की सहायता से आप तिल के बीजो की बुवाई आप कर सकते है |

खेत की तैयारी का खर्च आएगा 4,000 रुपय आप एक बार रोटा वेटर ज़रूर चलाये इसके पहले खेत में बचे अवशेष जो मिट्टी में मिल जायेगे साथ ही साथ मिट्टी भी भुरभुरी हो जाएगी और गेंहू वा सरसों के बचे हुए अवशेष भी अच्छे से मिल जायेगे इस लिए तिल की फसल लगाने से पहले रोटा वेटर ज़रूर चलाए |

रासायनिक खाद और मिकोनुटीएंट का खर्च आयेगा 1,800 रुपय .

तिल की फसल में घुलसा रोग ,सफ़ेद कीट तिल कि फसल में देखने को मिलता है जिससे बचाने के लिए स्प्रे का खर्च 850 रूपए आता है

खरपतवार नासक दवाई का खर्च आयेगा 650 रूपए आप खरपतवार नासक दवाई के रूप में pendimethalin 30 EC का भी उपयोग कर सकते है

हार्वेस्टिंग के लिए हमे लेबर की ज़रूरत पड़ती है जिसका खर्च आता है 2,500 रुपय

खेत से मंडी तक का ट्रांसपोर्ट का खर्च आयेगा 500 रूपए वही छोटे मोटे कामो का खर्च आयेगा 1000 रूपए

ये सभी को जोड़ कर लगाई गई एक एकड़ में तिल की फसल की लागत 11975 रूपए के आस पास आयेगी तिल की फसल में हमारी लागत 12 हजार से 13 हजार के बीच ही रहना चाहिये इसे ज्यादा लगत आ रही है तो सारा का सारा कम लेबर की सहायता से ही करा रहे है तिल की फसल का सारा कम लेबर से ना कराये नही तो आप को प्रोफिड देखने नही मिलेगा |

इसे भी पड़े : कपास की खेती के लिए कुछ जरुरी मूल मंत्र

तिल की खेती के विश्लेषण के लिए आप सभी को ये 5 बातो का ध्यान रखना चाहिए | Til Ki Kheti kaise kare

2. तिल की खेती में उत्पादन

एक एकड़ तिल की फसल से कितना उत्पादन देखने को मिलता है तो तिल की फसल से अच्छा उत्पादन लेने के लिए आप खाद प्रबंधन कुछ इस तरह से करे खेत की तैयारी के समय बेसल डोज NPK 12 32 16 40kg प्रति एकड़ के हिसाब से डाले साथ ही साथ दानेदार सल्फर 5kg उपयोग में ले जब आपकी तिल की फसल 25 से 30 दिन की हो जाये तब यूरिया 40kg प्रति एकड़ के हिसाब से उपयोग में ले और फिर तिल की फसल 40 से 45 दिन की हो जाये तब यूरिया 25kg प्रति एकड़ के हिसाब से उपयोग करे.

अगर आप इस तरह की खाद प्रबंधन करते है तो तिल की फसल से अच्छा उत्पादन देखने को मिलेगा , साथ ही अच्छा उत्पादन लेने के साथ ही आप उचित दुरी का ध्यान रखे जैसे लाईन से लाईन की दुरी आप 1.5 फीट रखे औए पौधे से पौधे की दुरी 0.5 फीट रखे इस तरह आप तिल की फसल का ध्यान रखते तो आप तिल की फसल से 4 क्विंटल तक का उत्पादन ले सकते थे |

3. तिल की खेती में समय

तिल की खेती का सही समय क्या है तो तिल की खेती का सही समय दो है जायद और खरीब के सीजन में आप कर सकते है जायद के सीजन में आप तिल के बीजो की बुवाई आप फरवरी के महीने में कर सकते है और आप से उधार मानसून जुलाई के महीने ने दस्तक देता है तो आप मार्च के महीने में बुवाई कर सकते है क्योंकि तिल की फसल कि समय साईन 3 महीने के आस पास थी |

4. तिल की खेती में आमदनी

एक एकड़ तिल कि खेती से कितनी आमदनी होती है तिल की MSP पहले ही भारत सरकार द्वारा तय कि गई थी MSP मिनिमम सपोर्ट प्राइश 2022 और 2023 इसमें तिल कि MSP 8 हजार 830 रूपए थी जो की 23 और 24 में 8 हजार 635 रुपय क्विंटल कर दी गई है किसानो को तिल का मंडी भाव MSP से ज्यादा ही देखने को मिलता है इस तरह समझे

उत्पादन 4 क्विंटल का हुआ

1 क्विंटल =8,635 / 4 क्विंटल में गुडा करे 8,635 का तो =34,540 रूपए

1 एकर तिल की फसल में आमदनी हुई 34,540 रूपए की

5. तिल की खेती में मुनाफा

मुनाफा निकाल ने के लिए जो आमदनी रहती है उसमे से लागत को घटा दे ,देखिये इस तरह से

आमदनी 34,540 – लागत 11,975 = प्राफिट 22,565 रूपए

यानीकि आप तिल की फसल की खेती से आप हर महीने आप 7 से 8 हजार रुपय प्राफिट के सकते है तिल की खेती की समय साइकल 3 महीने कि है तिल की खेती के लिए इसमें ज्यादा पानी की भी ज़रूरत नही पड़ती है इस लिए आप के उधर पानी की कमी है तो भी आप तिल की खेती कर सकते है तिल की फसल हमारी मिट्टी के लिए भी काफी अच्छी होती है |

टिल की खेती का PDF यहाँ जानिए

Leave a Comment