Thiamethoxam 30 fs Uses in Hindi | Thiamethoxam 30 fs का उपयोग क्या है?

किसान भाइयो thiamethoxam 30 fs जिसको लिक्विड एक थार के नाम से जाना जाता है इसका उपयोग हम सभी ने खेतो में किया हुआ है हालाकि बाजार में 25% wg के नाम से taiyo आता है लेकिन उसका यूज अपने खेतो में बहुत कम करते है क्योकि ये मानना है की 30 % वाला thiamethoxam ज्यादा अच्छा है और ज्यादा पवारफूल भी है जिसके रिजल्ट भी हमे अच्छे मिलते है लेकिन किसान भाइयो ऐसा नही है 30 % में भी जो आता है वो fs फोम में होता है

Thiamethoxam 30 fs Uses in Hindi

ये सिर्फ बिज उपचार के लिए बनाया गया है इसमें कलर मिला होता है क्योकि इसमें बिज उपचार के लिए हमे ये पता चले की हमारा बिज उपचार हुआ है या नही की कही पर बिज उपचार होना रह गया है साथ ही किसान भाइयो बिज उपचार करते समय ये भी दवा अच्छे से चिपक जाये इसके किये इसमें चिपकने वाले अडेसिव भी लगाये जाते है और जैसे ही इसको यूज करने के लिए आप इसकी बोतल को खोलते है तो इसमें अंदर का लिक्वित गडा और तरल लाल रंग में देखने को मिलता है

इसे भी पड़े : तिल की खेती के विश्लेषण के लिए आप सभी को ये 5 बातो का ध्यान रखना चाहिए

Thiamethoxam 30 fs Uses in Hindi | Thiamethoxam 30 fs का उपयोग क्या है?

thiamethoxam 30 fs का सबसे ज्यादा फायदा

साथ ही किसान भाइयो आप किसी भी कम्पनी का thiamethoxam 30 fs को अच्छे से चेक भी कर सकते है और इससे मात्र बिज उपचार के लिए यूज किया जाता है ना केवल इससे स्प्रे करने के लिए कोई भी कम्पनी सुझाव नही देती है इसका सबसे अच्छा रिजल्ट की बात करे तो बिज के उपचार में ही मिलता है वही इसका यूज करने से जमीन से होने वाले किट से भी फसल को फायदा मिलता है

इसे भी पड़े : राजमा की खेती इस प्रकार करेंगे तो 100% होगा लाखो का मुनाफा

किसान भाइयो जब भी हम thiamethoxam 30 fs का स्प्रे करते है उससे रिजल्ट तो मिलता है लेकिन उतना अच्छा नही मिल सकता है दानेदार जो 25 % में आता है वो लिक्वित फाम से सस्ता भी होता है इसका मतलब ये है की हम पैसे भी देते है लेकिन रिजल्ट भी अच्छा नही मिलता है इस लिए सही समय पर अच्छे से स्प्रे करके लगत को भी कम कर सकते है और कीटो से भी सुरछा कर सकते है |

Leave a Comment