Saaf Fungicide Uses in Hindi | साफ कवकनाशी का उपयोग किस लिए किया जाता है?

अपने पौधे को फंगल से बचाने के लिए fungicide यूज करना बहुत ही ज्यादा जरुरी है और एक बहुत ही अच्छा fungicide है saaf fungicide, दोस्तों आज हम बात करने वाले है saaf fungicide के बारे में आखिर ये है क्या और इसके अन्दर कौन कौन सा कॉम्पोनेन्ट है और इससे किस तरह से यूज करे अपने पौधे में इसको लेकर मै पुरे डिटेल में आपको बताने वाला हू तो चलिए आज के इस आर्टिकल के माध्यम से जानते है

Saaf Fungicide क्या है

सबसे पहले हम saaf fungicide के बारे में जान लेते है ये एक मिक्स fungicide है यानिकी की ये एक कांटेस्ट fungicide भी है इसके अन्दर कार्बेन्डाजिम 12% होता है और मेन्कोजेब 63% होता है और ये पौधे के अन्दर में जाके पौधे के fungicide को ख़त्म कर देता है इसके साथ मेन्कोजेब एक कांटेक्ट fungicide है पौधे के उपर लगे सभी फंगस को ख़त्म कर देता है

इसे भी पड़े : किसान क्रेडिट कार्ड के फायदे क्या क्या है यहाँ जानिए

Saaf Fungicide Uses in Hindi | साफ कवकनाशी का उपयोग किस लिए किया जाता है?

Saaf Fungicide Uses in Hindi

इसके बाद बात करे की saaf fungicide का यूज किस तरह से करे (Saaf Fungicide Uses in Hindi) तो आपको सबसे पहले इसका एक पैकेट लेना है उसको खोल कर 1 चम्मच saaf fungicide को लेना है उसके बाद उसका कलर कुछ हल्का नीला देखने को मिलता है और उसके बाद 1 लीटर पानी में आपको 1 चम्मच यूज करना है उसके बाद पानी में अच्छे से मिला लेना है

इसे भी पड़े : Thiamethoxam 30 fs का उपयोग क्या है?

उसके बाद इस 1 लीटर पानी में मिला saaf fungicide को आप अपने पौधो में अच्छी तरह से स्प्रे करे और इस स्प्रे का यूज आप अपने पौधो में हर 15-20 दिनों के अन्दर में करे और इसके बाद आपके पौधो में fungicide का खतरा कम होता हुआ देखने को मिलता है

इसके बाद एक बात और भी अच्छी है की आप जब भी कोई पौधे को लगाते है तो उसकी मिट्टी में आप 1 चम्मच saaf fungicide को डाल के मिट्टी अच्छे से तैयार करे उसके बाद आपको पोधो में लगने वाला fungicide बहुत ही कम होता हुआ देखने को मिलता है |

Leave a Comment