मोदी सरकार का किसानों को बड़ा तोहफा खेती के लिए 14000 करोड़ खर्च करेगी सरकार

डिजिटल एग्रीकल्चर मिशन सहित किसानो को मोदी सरकार का एक बहुत बड़ा ऐलान खेती के लिए 14000 हजार करोड़ की 7 योजनाओ को मिली मंजूरी केंद्र सरकार ने खेती के लिए 7 बड़े मिसन को मंजूरी दी है इसमें से डिजिटल एग्रीकल्चर मिशन की एक योजना है केंद्रीय मंत्री अश्विनी वैष्णव ने इनके बारे में जानकारी भी दी है उन्होंने बताया की सरकार ने डिजिटल एग्रीकल्चर मिशन के बारे में भी बताया है और मिशन पर ये भी बताया है की 2817 करोड़ रूपए भी खर्च होंगे इस मिशन पर एग्री स्टैक ,कृषि डिसीजन स्पॉट्स सिस्टम होंगा इसके अलावा क्रषि की आय को बढ़ाने के लिए बात की गई है

इतने करोड़ो रूपए खर्च करेगी

मोदी सरकार ने अपने 3 बार के कार्यकाल में 85 दिनों के अंतर्गत और इस फैसलों को एक बैठक के माध्यम से भी लिया गया है और इसके लिए किसानो की आय को बढ़ाने के लिए भी बात की है साथ ही साथ किसानो की पूरी टेक्नोलॉजी को भी पूरी तरह से बदल दी जाने वाली है और इन 7 फैसलों पर 13966 करोड़ो रूपए भी खर्च हो सकते है और इसको लेकर किसानो के जीवन को बेहतर बनाने के लिए टेक्नोलॉजी का उपयोग करने की जरुरत है सरकार किसानो की आजीविका को बेहतर बनाने के लिए अपना ध्यान केन्द्रित कर रही है

इसे भी पड़े : मात्र 60 दिनों में तैयार होने वाली मटर की यह बेस्ट वैरायटी देगी जबरदस्त उत्पादन

मोदी सरकार का किसानों को बड़ा तोहफा खेती के लिए 14000 करोड़ खर्च करेगी सरकार

डिजिटल एग्रीकल्चर मिशन क्या है

डिजिटल एग्रीकल्चर मिशन क्या है इसके बारे में बात करे तो ये भारत सरकार की एक महत्वकांशा योजना है इसका मुख्य उद्देश्य क्रषि छेत्र में डिजिटल तकनीक का योग करके किसानो की आय को बढ़ाना क्रषि उत्पादकता को बढ़ाना और इस मिशन में किसानो को मुख्य रूप से मौसम की भविष्यवाणी ,बीज की गुणवत्ता और बाजार की जानकारी ये सब ऑनलाइन प्राप्त होंगी

और साथ साथ किसानो को और भी जानकारी मिल सकती है स्वाई प्रोफाइल वेदर पोडकास्ट ,रिजर्व वायर में पानी और फसलो की बीमारी से जुडी जानकारी मिल सकती है

इसे भी पड़े : 1 एकड़ में प्याज की खेती के लिए लागत उत्पादन और मुनाफे की पूरी जानकारी

क्या है डिजिटल एग्रीकल्चर मिशन का उद्देश्य

इस मिशन का उद्देश्य डिजिटल उपकरण के माध्यम से किसानो को बढ़ावा देना है उन्हें ससक्त बनाना है और उन्हें बेहतर उत्पादन और मिटटी की उर्वरता को सुधार करना है इसके साथ साथ इसके प्रोत्सहन को भी बढ़ाना है इसके साथ साथ जो सरकार ने और भी योजनाओ को मंजूरी दी है उसमे खाद एव पोषण सुरछा पर फोकस रखा गया है और इस योजना के लिए 3 हजार करोड़ का बजट भी रखा गया है ,इसके तहद अनुसन्धान और सिक्चा को भी ध्यान में रखा गया है खाद एव चारा फसल के लिय आनुव्न्सिक सुधार है दलहन और तिलहन फसलो को सुधार और वदिज्य फसलो में सुधार कितो जीवो अदि पर रिसर्च भी किया जा रहा है

Leave a Comment