दिसंबर महीने में कौन सी सब्जी लगाये, जिसमे कम लागत में ज्यादा मुनाफा भी मिले | दिसम्बर में बोई जाने वाली फसल

दिसंबर का महिना किसान भाइयो के लिए चुनोतिया लेकर आता है पर वही ये महिना एक अच्छा बड़ा कमाई का अवसर लेकर भी आता है लेकिन अब इसमें भी आप सही फसल का चुनाव करते है सही फसलो की अच्छे तरह से बुवाई भी करते है और अच्छी उपयुक्त योजना को भी बनाते है तो अपनी कमाई को आने वाले महीनों पर दो गुनी और तीन गुनी भी कर सकते है

अब हमे कौन सी फसल को लगाना है कौन सी इसकी उपयुक्त योजना है इसके बारे में आज के इस आर्टिकल के माध्यम से हम बात करते है साथ ही साथ इस आर्टिकल में हम बात करने वाले है की आप एक एकड़ से 3 एकड़ तक इसकी उत्पदंता किस तरह से ले सकते है

इसे भी पड़े : दिसंबर में करें भिंडी की खेती मात्र 50 दिन में होगी 6 लाख तक की कमाई

दिसंबर महीने में कौन सी सब्जी लगाये

दिसंबर महीने में कौन सी सब्जी लगाये कम लागत में ज्यादा मुनाफा भी मिले | दिसम्बर में बोई जाने वाली फसल

फुल गोभी & पत्ता गोभी

फुल गोभी और पत्ता गोभी ये हमारी पहली और दूसरी फसल है इन दोनों ही फसलो उत्पादन करने के लिए दिसंबर का महिना बहुत ही ज्यादा उपयुक्त है क्योकि दिसंबर के महीने पर इन दोनों ही फसलो की ग्रोथ भी अच्छी देखने को मिलती है साथ ही साथ फुल गोभी का वजन हमे 500 से 800 ग्राम तक भी देखने को मिलता है तो वही पत्ता गोभी का वजन हमे 800 से 1.5 kg तक का भी देखने को मिलता है

इसलिए आप दिसम्बर के महीने में फुल गोभी और पत्ता गोभी की फसल लगा सकते है और इन फसलो की खेती अगर आप दिसम्बर के महीने पर करते है है तो फरवरी के महीने तक आपको इनसे हार्वेस्टिंग मिलने लगती है

इसे भी पड़े : 1 एकड़ में प्याज की खेती के लिए लागत उत्पादन और मुनाफे की पूरी जानकारी

दिसंबर महीने में कौन सी सब्जी लगाये, जिसमे कम लागत में ज्यादा मुनाफा भी मिले | दिसम्बर में बोई जाने वाली फसल

मेथी ,पालक और धनिया

तीसरी चौथी और पाँचवी फसल है मेथी ,पलक और धनिया है अब ये धनिया की फसल बीज बुवाई के बाद 40 से 45 दिनों के बाद हार्वेस्टिंग पर आ जाती है और इस धनिया की फसल से आप दो से तीन कटाई भी ले सकते है और इस धनिया की फसल के लिए आप R.K सीड्स का भी चुनाव कर सकते है , तो वही बात करे पालक की फसल की तो आपको ये फसल भी 40 से 45 दिनों में हार्वेस्टिंग के लिए मिल सकती है आप पलक की फसल से 5,6 कटाई बड़ी आराम से ले सकते है

मेथी की फसल बीज बुवाई के बाद से ही 30 से 35 दिनों के बाद से ही हार्वेस्टिंग के लिए आ जाती है और इस मेथी का मंडी थोक भाव 30 रुपए तक देखने को मिल रहा है और इन तीनो ही फसलो की लगत बहुत ही कम देखने को मिलती है

ब्रोकली और बोक चॉय

इसके बाद 6 वी और 7 वी फसल है ब्रोकली और बोक चॉय ये दोनों ही फसलो को उन किसान भाई लगा सकते है जो बड़े शहरो पर रहते है बड़े शहरो पर रहने वाले किसान भाई ब्रोकली और बोक चॉय की खेती जरुर करे क्योकि इस दोनों ही फसलो का जो मार्किट है वो बड़े ही शहरो पर देखने को मिलता है साथ ही साथ जो भाव है वो भी काफी अच्छा देखने को मिलता है

इसे भी पड़े : मटर की वैरायटी: मात्र 60 दिनों में तैयार होने वाली मटर की यह बेस्ट वैरायटी देगी जबरदस्त उत्पादन

गाजर ,मुली और चुकंदर

इसके बाद हमारी 8 वी 9 वी और 10 वी फसल है गाजर मुली और चुकन्दर इन तीनो ही फसलो की खेती आप दिसम्बर के पहले ही हफ्ते से कर सकते है और इन तीनो ही फसलो से आप अच्छा उत्पादन भी ले सकते है

Leave a Comment