नमस्कार मेरे किसान भाईयो तो जिस भी किसान भाइयो ने पिछले साल पंजाब ,हरियाणा में कपास की खेती की थी लेकिन वहां पर गुलाबी सुंड ने इतना ज्यादा आतंक मचाया था तो वहां पर किसानो को बर्बाद कर दिया था अब वह पर कौन सी वैराइटी लगाई थी बात ये नही है लेकिन वहां पर जो उत्पादन निकला था वो 2 से 4 क्विंटल तक ही देखने को मिला था तो अब वहां के किसान जो है इस कपास को खेतो में लगाने के लिए डर रहे है तो सबसे पहले तो आप अपने इस डर को निकाले अब ये सोचना गलत है की पिछले साल आपके यह गुलाबी सुंड आई थी तो अब भी आएगी
कपास की खेती के लिए कुछ जरुरी मूल मंत्र
आप को कुछ 3 से 4 मूल मंत्र बताने वाला हू जिसको आप आपके खेत में जो गुलाबी सुंडे जो देखने को मिलती है वो देखने को नही मिलेगी अब जो कपास की बुवाई का सही समय जो होता है 20 अप्रैल से 15 मई का समय है वो अच्छा रहता है और इस time में में आप बुवाई करते है है तो आधे से ज्यादा समस्या तो ख़तम यही हो जाती है
दूसरा ये मंत्र है की आप कपास की जिस भी खेत में बुवाई करते है तो वो खेत आपका अच्छा मजबूत होना चाहिए ऐसा नही की जिस भी खेत में आप कपास की बुवाई करते आ रहे है वो उसी खेत में आप फिर से इस कपास की बुवाई करे क्या होता है की ये जो नरमा कपास है वो चाहती है की खेत की अच्छे से उर्वरा शक्ति अब आप के खेत में जो लगने वाली बिमारिया है वो अच्छे से लड़ पाती है
जिस भी खेत में आप नरमा कपास की बुवाई करने जा रहे है तो उस खेत में अच्छे से देशी खाद को डाल दीजिये देशी खाद जो है वो खेत में अमृत तुलय का काम करता है उससे ज्यादा उत्पादन आपको ये देशी खाद से मिलेगा
इसे भी पड़े : इस तकनीक से करें बैंगन की खेती एक पौध से मिलेगा 30-40 किलो बैंगन
तीसरा, आपको क्या करना है की मिट्टी और ताकत के अकाडिंग उसी के अनुसार आपको वैराइटी का भी चयन करना है, अगला ये मूल मंत्र ये है की आज जैसे आपने बुवाई की है तो बुवाई करने के बाद 45 दिन से पहले आपको सिंचाई करनी है ऐसा नही करते है तो आपके खेत में कपास के उत्पादन में कमी देखने को मिलती है अच्छा उत्पादन उसी को अपने खेत में मिलता है जो 45 से 50 दिनों के अन्दर एक से दो सिंचाई करते है
अगला आपको क्या याद रखना है जब बरसात शुरू होती है तो इस खेत में कीड़े देखने को मिलते है फूल जो है वो मुरझा जाते है और बरसात रुकने के बाद अपने ट्यूबवेल का भी पानी देना होता है उसके अन्दर आपको मैग्नीशियम सल्फेट ,फेरस सल्फेट का स्प्रे करना है
एक ओर आखरी मूल मंत्र कामियाबी का वो ये है की अपने खेतो के अन्दर ना सीड रेट का ध्यान रखना है और उसके हिसाब से वैराइटी का भी ध्यान रखना होता है जिस भी खेतो के अन्दर सीड रेट अच्छा होता है अच्छे से उसकी मात्रा को खेतो में डालते है तो उन सभी किसानो को उत्पादन भी अच्छा देखने को मिलता है
एक और मूल मंत्र ये भी है की जब आप कपास की बुवाई करने जा रहे है तो आपको अपने खेत में प्रयाप्त मात्रा में नमी बनाके रखनी होती है ,तो ये थे कुछ मूल मंत्र जिनको आप अपने खेत में कपास की बुवाई में करते है तो काफी अच्छा उत्पादन देखने को मिलता है ,अब आपको बताते है की कपास की चुनिन्दा वैराइटी के बारे में जिसका परफोर्मेश साल 2023 में सबसे ज्यादा देखने को मिला था |
कपास की टॉप वैरायटी
टाटा MC5408 BGII
टाटा कम्पनी की दिग्गज MC5408 BGII ये वैराइटी जो है इसका काफी अच्छा प्रोग्रेश देखने को मिलता है जहा जहा भी इस वैराइटी को लगाया गया है वह पर भी इसका उत्पादन काफी अच्छा देखने को मिला था और सबसे अच्छी बात ये भी है की ये किसी भी मिट्टी में उत्पादन देती है किसी भी तरह की वो चाहे मिट्टी हो उत्पादन अच्छा मिलता है इसका ड्यूरेशान जो है वो भी अच्छा देखने को मिलता है |
ACH 177-2
अब ये जो वैराइटी है ACH 177-2 इस का भी यही कहना है की ये काफी अच्छा उत्पादन देती है और इसका ड्यूरेशन जो है वो भी अच्छा देखने को मिलता है ,उत्पादन इससे काफी अच्छा होता है |
AGRISEEDS US 51 सुपर
AGRISEEDS US 51 सुपर इस कपास की वैराइटी की बात करे तो इसका काफी अच्छा उत्पादन देखने को मिला है लेकिन आपका खेत अच्च्घा है तो ही इस वैराइटी को अपने खेत में लगाये नही तो ना लगाये ये वैराइटी काफी जल्दी और काफी अच्छा उत्पादने देने के किये मदत गार है
रासी सुपर 773
रासी सुपर 773 ये वैराइटी जो है वो सबसे ज्यादा उत्पादन देने की छमता रखती है और वही जिन भी खेतो में अच्छी मिट्टी है तो ही इस वैराइटी का चुनाव करे नही तो न करे जिस भी किसान का खेत अच्छा है उस खेत में मिट्टी भी अच्छी है तो ये वैराइटी का चुनाव करे |
किसान भाई हम अपने इस साईं कृषि ब्लॉग के माध्यम से सभी किसान भाइयो को खेती से जुडी अपडेट देते है साथ ही खेती से जुडी योजना एवं कृषि बिजनेस आइडियाज के बारे में भी निरंतर अपडेट देते रहते है अगर आपका कोई सवाल एवं सुझाव हो तो आप हमें कांटेक्ट कर सकते है