Carbendazim 50 WP Uses in Hindi – इसके फायदे, कितनी मात्रा, डोस, कीमत, और ब्रांड के नाम

किसान भाइयो आज हम बात करने वाले है CARBENDAZIN 50% WP के बारे में तो ये एक कांटेक्ट और सिरेमिक fungicide भी है ये दोनों ही तरह से काम करती है जैसे ही हम इसका यूज फसल में करते है तो ये सभी प्रकार के कीटो को होने से रोक देता है पौधे की किसी भी हिस्से में होने वाले फंगस को मार के ख़त्म कर देता है बहुत ही अच्छी fungicide है किसान इसका यूज काफी लम्बे समय से करते हुए भी नजर आ रहे है

Carbendazim 50 WP Uses in Hindi

इसका रिजल्ट हमे अच्छा देखने को मिलता है वही बात करे की ये कौन कौन सी फसलो को बचाती है किस फसलो में किस तरह का नुकशान देखने को मिलता है तो आज के इस लेख के माध्यम से जानते है

इसे भी पड़े : किसान क्रेडिट कार्ड के फायदे क्या क्या है यहाँ जानिए

Carbendazim 50 WP Uses in Hindi - इसके फायदे, कितनी मात्रा, डोस, कीमत, और ब्रांड के नाम

बीमारी

बीमारी की बात करे तो अब बात करे की अगर आप कोई सब्जी की फसल लगते है तो उसमे पाउडर मिड्यु ,लिप्स पार्ट जड़ की सडन तनो की सडन का अटेक देखने को मिलता है तो अब ये पाउडर मिल्ड्यू के उपर इसका नियंत्रण बहुत ही अच्छा देखने को मिलता है डाउन मिल्ड्यू में इसका असर देखने को नही मिलता है ,लीफ साफत जोकि की आपके पौधो में लगी होती है उसको भी ये दूर कर लिती है

इसे भी पड़े : साफ कवकनाशी का उपयोग किस लिए किया जाता है?

बहुत सारी बीमारियों को भी दूर करती है वही जड़ सडन की बीमारी की बात करे तो ये जड़ सडन की बीमारी को भी बहुत जल्द जड़ से ख़त्म कर लेती है आप बैगन की खेती करते है तो आप देखते होंगे की बैगन की जो जड़ होती है वो सुख जाती है और उसमे ये एक बीमारी देखने को मिलती है उसको भी ये ख़त्म कर देती है carbendazim 50 wp इसकी मद्दत से बीमारी को अच्छे से ख़त्म करती है

वही कई किसान भाई धान की खेती करते है तो उसकी खेती में तना सडन ,बिज सडन की बीमारी देखने को मिलती है तो उसके लिए भी हम इस carbendazim 50 wp का यूज करते है तो इससे हमे काफी अच्छा रिजल्ट देखने को मिलता है तो ऐसे में देखा जाये तो बहुत सारी बीमारियों को दूर करने के लिए carbendazim 50 wp का यूज कर बचाव किया जा सकता है

डोज

इसके डोज की बात करे तो इसके डोज में प्रति एकड़ की दर से 300 ग्राम प्रति एकड़ लगता है और इससे आप 150 से 200 लीटर पानी में मिलके किसी भी फसल में स्प्रे कर सकते है ,और इसका यूज आप सुबह नही तो शाम को भी कर सकते है वही इसके इस्तेमाल के बाद 10-12 दिनों के बाद एक अच्छा रिजल्ट हमे देखने को मिलता है |

Leave a Comment