नमस्कार मेरे किसान भाइयो आज के इस आर्टिकल में मै बात करुगा की ये किस्टल कम्पनी का ये fungicide (Bavistin Fungicide Uses in Hindi ) आता है बाविस्टिन के नाम से इसके बारे में बात करेगे की किस फसल में इसको डाले कौन कौन से रोगों के लिए ये जरुरी है कितना डोज लेना चाहिए कितनी इसकी कीमत है ये सभी के बारे में हम बात करने वाले है है
टेकनिकल के बारे में :
टेकनिकल के बारे में बात करे तो इसमें कार्बनडाजिम हमे इसके 50% देखने को मिलता है जोकि एक पाउडर के रूप में देखने को मिलती है और ये सिस्टिम के रूप में काम आता है
Bavistin Fungicide Uses in Hindi (किस फसल के लिए)
फसल के बारे में बात करे तो खीरा की फसल की बात करे तो इसमें फुड्री मिडियु लगता है इसको नियंत्रण करता है वही बात करे टमाटर की फसल में आद्र गलन लगता है उनको भी हम रोक सकते है फल में किसी भी प्रकार का सडन हो गलन हो इसको भी हम रोक सकते है पत्ते में किसी भी प्रकार का घुलसा हो उसको भी दूर कर सकते है इसके बाद आपको फसल में किसी भी प्रकार की कोई बीमारी ना हो तो भी इसके इस्तेमाल से अच्छा नियंत्रण पा सकते है
इसे भी पड़े : Carbendazim 50 WP Uses in Hindi – इसके फायदे, कितनी मात्रा, डोस, कीमत, और ब्रांड के नाम
विल्ट को भी अच्छे से दूर करता है और विल्ट हमे दो प्रकार की देखने को मिलती है एक तो बक्ट्रिअल विल्ट और एक फुसेरियम विल्ट तो जब आपको पता चले की आपके फसल में इस प्रकार की विल्ट है तो वेसीटन का इस्तेमाल भी कर सकते है या तो आप ड्रिंनचिंग के माध्यम से आप करा सकते है और अगर आपको ऐसे लग रहा हो की पौधा नही मर रहा है पौधे में किसी भी प्रकार का कोई खतरा नही है तो भी आप ड्रिंनचिंग के माध्यम से आप आप उसमे भी दे सकते है
मिर्ची की फसल की बात करे तो फ्रूट प्रोडक्ट लगता है तो आप उसके लिए भी इस्तेमाल कर सकते है पत्ते में किसी भी प्रकार दाग धब्बे लगाए उसके लिए भी आप इस्तेमाल कर सकते है ,धन की फसल में जो ब्लास्ट रोग लगता है झ्न्करोक कहा जाता है उसके लिए भी इस्तेमाल किया जा सकता है धन में जिस प्रकार का घुलसा लगता है उसके लिए भी आप इस्तेमाल कर सकते है
इसे भी पड़े : किसान क्रेडिट कार्ड का पैसा माफ होगा या नहीं, यहाँ जानिए पूरी बात
मूंगफली में टिक्का रोग लगता है उसके लिए भी आप इस्तेमाल कर सकते है 100% आपको नियंत्रण देखने को मिलता है मूंगफली में देखने को मिलता है ,वही बात करे बैगन की तो इसमें भी फ्रूट जैसे की फसल में भी देखने को मिलता जिसके लिए भी अच्छा फायदा देखने को मिलता है ,तो अब ऐसे में इस तरह की फसल और इस तरह के रोगों के लिए भी हम इसका इस्तेमाल कर सकते है
डोज की मात्रा :
अब बात करे की डोज की तो 2 ग्राम प्रति लीटर में मिला के आपको स्प्रे करना है सभी प्रकार की फसल में ,वही अब बिज उपचार करनी है जैसे की सरसों ,धान और कोई फसल जैसे मक्का ,गेहू होता है तो उसके लिए आपको 2-3 ग्राम प्रति kg इसको डाल के आप इसको बो सकते है
price in market :
price की बात करे तो 100 ग्राम का जो पैकेट आता है वो 150 रुपय से 180 रुपय में मिलता है आपके शहर में जहा भी दुकान है वह से मिल सकता है आगरा वह पर नही मिलता है तो आप ऑनलाइन भी मंगा सकते है
किसान भाई हम अपने इस साईं कृषि ब्लॉग के माध्यम से सभी किसान भाइयो को खेती से जुडी अपडेट देते है साथ ही खेती से जुडी योजना एवं कृषि बिजनेस आइडियाज के बारे में भी निरंतर अपडेट देते रहते है अगर आपका कोई सवाल एवं सुझाव हो तो आप हमें कांटेक्ट कर सकते है