किसान भाइयो acetamiprid 20 sp इस किटनाशक का किस फसल पर और कितना इस्तेमाल करे ये किटनाशक इस उत्पाद के साथ दुसरे भी उत्पाद मिलाये जा सकते है इसके क्या फायदे है और क्या नुकशान है वही इसकी बाजार में कीमत कितनी देखने को मिलती है ये सभी के बारे में आज के इस आर्टिकल में मै आपको बताने वाला हू
Acetamiprid 20 sp Uses in Hindi
acetamiprid 20 sp ये एक सिटेमिक एसिटिज है और इसका अच्छे से यूज करने के बाद ये पूरी तरह से पौधे में पहुच जाती है acetamiprid 20 sp ये कीटो के नर्वस में नुकशान करके उसके बाद इसको मार देता है ये ट्रांस निर्र के पद्धति से भी कार्य करता है जिससे वो पत्तो के उपर से निचे तक जाके कीटो का नाश कर देता है acetamiprid के छिडकाव के बाद पत्तो के अन्दर से ट्रांसलाइनर की क्रिया हो जाती है
वही जब भी कोई किट पत्तो के अन्दर से खाता है तो ये एसिटाइमिक किट नाशक अन्दर जाता है और कीटो के अन्दर प्रवेश कर उससे मार भी देता है किसान भाइयो आप इसका माहू ,ट्रिप्स ,सफ़ेद मक्खी जैसे रश चुसक कीटो से बचाव के लिए भी आप इसका यूज कर सकते है ,इस किट नाशक को आप अंगूर ,अनार ,मिर्च ,आलू ,लहसुन ,टमाटर ,खीरा ,प्याज ,तरबूज ,लौकी ,सोयाबीन ,कपास जैसे फसलो में छिडकाव कर सकते है
इसे भी पड़े : किसान क्रेडिट कार्ड के फायदे क्या क्या है यहाँ जानिए
पैकेट price :
तो किसान भाइयो आप acetamiprid 20 sp के पैकेट की price की बात करे तो 250 ग्राम ,500 ग्राम ,1 kg ,2 kg इस साईज में ये आपको market में मिल सकता है तो ये acetamiprid 20 sp एक टेक्नीकल कन्टेन है ये किस ब्रैंड के साथ देखने को मिलता है तो tata rallies के ब्रैंड के नाम से आपको ये दवा मिल सकती है
इसे भी पड़े : Carbendazim 50 WP Uses in Hindi – इसके फायदे, कितनी मात्रा, डोस, कीमत, और ब्रांड के नाम
डोज मात्रा :
किसान भाइयो इसके डोज की मात्रा की बात करे तो 5 ग्राम को आप 15 लीटर पानी में मिला के यूज कर सकते है वही 1 ग्राम को आप 3 लिटर पानी में मिला के यूज कर सकते है acetamiprid 20 sp को मिलके अच्छे से स्प्रे कर देना है
price
price की बात करे तो ये आपको 60 ग्राम का पैकेट market में 150 रुपय के आस पास का देखने को मिल सकता है |
किसान भाई हम अपने इस साईं कृषि ब्लॉग के माध्यम से सभी किसान भाइयो को खेती से जुडी अपडेट देते है साथ ही खेती से जुडी योजना एवं कृषि बिजनेस आइडियाज के बारे में भी निरंतर अपडेट देते रहते है अगर आपका कोई सवाल एवं सुझाव हो तो आप हमें कांटेक्ट कर सकते है