भारत सरकार किसानो की मद्दत करने के लिए कई तरह कि योजना बना ती है PM किसान योजना इनमे सबसे ज्यादा पॉपुलर है इससे किसानो को आर्थिक मदत भी भेजी जाती है किसानो के लिए बैंक भी कई तरह की योजनाए निकालती है इसमें किसान क्रेडिट कार्ड भी होते है लेकिन ये होता क्या है इसे बनाते कैसे इसका क्या फायदा है अब आपको बताते है |
किसान क्रेडिट कार्ड की योजना भारत के किसानो के लिए शुरू कि गई थी भारतीय सार्वजनिक बैंको ने साल 1998 में इसे शुरू किया गया था इसका उदेश्य आसंघ्थित किसानो को सस्ते दर पर में कर्ज उपलब्ध करना है साहूकर जो भारी ब्याज वसूलते है उससे बचाना है इस योजना के तहेद ब्याज दर काफी कम होती है | इस लोन को आप तब वापस करते है जब आपकी फसल को बेच कर आपको पैसे मिल जाते है |
किसान क्रेडिट कार्ड किसे मिलेगा
अब सवाल ये है की ये क्रेडिट कार्ड किसको मिलता है खेती ,किसानी ,मछली पालन,पशु पालन से जुदा कोई भी व्यक्ति किसान इसे ले सकता है, किसान अपनी जमींन ना हो किसी और की जमींन में खेती करता हो तो भी इसका लाभ ले सकता है |
इसे भी पड़े : प्रधानमंत्री ट्रैक्टर योजना का लाभ इस तरीके से ले होगा जबरदस्त फायदा
किसान क्रेडिट कार्ड की नियुन्तम उम्र
इस कार्ड के लिए नियुन्तम उम्र 18 साल और अधिकतम 75 साल होती है | किसान की उम्र 60 साल से अधिक है तो एक को अपलिकेन भी लगेगा |
इसे भी पड़े : तिल की खेती के विश्लेषण के लिए आप सभी को ये 5 बातो का ध्यान रखना चाहिए
किसान क्रेडिट कार्ड के फायदे
1. इसके फायदे क्या है अब उसके बारे में भी आप को बता देते है इस कार्ड से आपको 1.60 लाख तक की राशि बिना सिक्योरिटी दी जाती है |
2. किसानो को फसल बिमा योजना भी मिलती है |
3. क्रेडिट कार्ड लेने वालो को बीमा कवरेज मिलता है |
4. स्थायी विकलांगता और म्रत्यु पर 50,000 रुपय तक मिलता है |
5. किसानो को अपने बचत अकाउंट में उच्च ब्याज दर भी मिलता है |
6. देश में सभी बैंक के माध्यम से आपको किसान क्रेडिट देते है |
किसान क्रेडिट कार्ड को लेने के लिए क्या करे तो अगर आप किसान क्रेडिट कार्ड लेने के लिए पात्र है तो आपको एक फार्म भरना होता है इसमें आवेदन करता को पूरी जानकारी देनी होती है जैसे पूरा नाम ,पता ,मोबाइल नंबर समेत सभी जानकारी देनी होती है इस फॉर्म के साथ हे दस्तावेज की कापी लगानी होती है सबसे पहले आपको जो दस्तावेज चाहिये वो होता है आपका पैन कार्ड कि कापी लगनी होती है साथ ही ओरिजनल पैन कार्ड भी साथ में लेकर जाना होता है |
किसान भाई हम अपने इस साईं कृषि ब्लॉग के माध्यम से सभी किसान भाइयो को खेती से जुडी अपडेट देते है साथ ही खेती से जुडी योजना एवं कृषि बिजनेस आइडियाज के बारे में भी निरंतर अपडेट देते रहते है अगर आपका कोई सवाल एवं सुझाव हो तो आप हमें कांटेक्ट कर सकते है