PM किसान सम्मान निधि के अंतर्गत जो 18 वी क़िस्त है किसानो को दी जाती है उसको लेकर आज ऑफिसियल अनाउंसमेंट कर दिया गया है क्योकि इसको लेकर भी सभी के मन में ये सवाल चल रहा है की ये क़िस्त कब और कितनी तारीख को आने वाली इसको लेकर के भी पूरी बात सामने आ चुकी है तो आज के इस आर्टिकल के माध्यम से आपको पूरी जानकारी देने वाले है तो चलिए जानते है
PM किसान सम्मान निधि योजना
जैसा की आपको पता ही है PM किसान निधि की जो 17वी क़िस्त है वो मिल चुकी थी लेकिन कुछ ऐसे किसान भी है जिनको इस सम्मान निधि का पैसा नही मिला था तो अब 18वी क़िस्त की जो लिस्ट है उसको लेकर अब उनका भी नाम इस लिस्ट में जारी कर लिया गया है तो अब ऐसे में ये जो क़िस्त का पैसा है उसके लिए अब किसानो को इन्तेजार करने की जरुरत नही है क्योकि अब किसान निधि का जो पैसा है 18 वी क़िस्त उसके बारे में पूरी जानकारी मिल चुकी है
इसे भी पड़े : किसान क्रेडिट कार्ड का पैसा माफ होगा या नहीं, यहाँ जानिए पूरी बात
PM किसान की 18 वी किस्त इस तारीख को आ सकती है
PM किसान सम्मान निधि को लेकर जो 18 वी क़िस्त है उसके लिए आपको E-KYC करनी पड़ सकती है इसके साथ साथ आपको इसमें गवर्नमेंट की तरफ से एक हेल्पलाइन नंबर 14500 भी दिया जा रहा है जिसके लिए आप यहाँ बात करके आपको जिस भी चीज को पूछना है
उसके बारे में इस काल पर बात कर के जानकारी प्राप्त कर सकते है ,तो अब कई लोगो का ये भी सवाल होंगा की ये जो 18 वी क़िस्त है ये कब और किस डेट पर दी जाएगी तो आज की इस अपडेट में ये बात सामने आई है की इस 18 वी किस्त का पैसा आपको 2 oct या तो 2 oct के पहले आपको ये पैसा मिल सकता है अभी ये बात पूरी तरफ से कन्फर्म नही है |
इसे भी पड़े : अक्टूबर महीने में 2.5 एकड़ से करें लाखों की कमाई