1 एकड़ में प्याज की खेती के लिए लागत उत्पादन और मुनाफे की पूरी जानकारी कुछ इस तरह से जानिए

1 एकड़ प्याज की खेती का पोस्टमार्टम हम इन 5 बातो से करने वाले है जिसमे खर्च ,समय ,उपज ,कमाई ,मुनाफा तो चलिए आज के इस आर्टिकल के माध्यम से मै आपको इन सभी के बारे में बताने वाला हु तो चलिए जानते है

1 एकड़ प्याज की खेती

01. प्याज की खेती में समय

पहले स्टेप की बात करे तो वो है समय, प्याज की नर्सरी आप तीनो ही समय पर कर सकते है रबी के सीजन में खरीब के सीजन में और जायत के सीजन में भी खरीब के सीजन में प्याज की नर्सरी तैयार करने का सबसे उपयुक्त समय मई और जून का महिना है और जुलाई के सीजन में भी आप प्याज की नर्सरी लगा सकते है रबी के सीजन के लिए आप सितम्बर और oct के महीने पर आप प्याज की नर्सरी तैयार कर सकते है वही जायत के सीजन के लिए आप दिसंबर जनवरी के महीने पर प्याज की नर्सरी भी लगा सकते है

इसे भी पड़े : किसान क्रेडिट कार्ड के फायदे क्या क्या है यहाँ जानिए

1 एकड़ में प्याज की खेती के लिए लागत उत्पादन और मुनाफे की पूरी जानकारी कुछ इस तरह से जानिए

02. प्याज की खेती में खर्च

खर्च की बात करे तो रबी के सीजन में आप प्याज की नर्सरी लगाते है तो 1 एकड़ में आपको बिज की मात्रा 3 KG के आस पास लगने वाली है सेमिनस गुलमोहर का 1 KG का पैकेट 2,110 रूपए का आता है इस तरह हमारा जो बीज का खर्च है वो 6,330 रूपय तक देखने को मिलने वाला है प्याज की नर्सरी को लगाने के लिए आपको लेबर की जरुरत लगती है जिसके लिए लेबर का खर्च 10 हजार रुपय आता है जिसके लिए आपको पौधे से पौधे की दुरी 4 इंच रखे प्याज की खेती के लिए निराई गुड़ाई करना होता है जिसका खर्च 4 हजार रूपए आता है

03. प्याज की खेती में उपज

प्याज का भारत के जिन राज्यों में सबसे ज्यादा उपयोग होता हो है उसमे है महाराष्ट्र ,मध्य प्रदेश ,कर्नाटक ,गुजरात ,बिहार आता है और अब इन प्रतेक राज्यों में प्याज का उत्पादन 180 कुंटल तक देखने को मिलता है कुछ जगह पर इससे ज्यादा आपको उत्पादन देखने को मिलता है तो कही तो 120 के आस पस्त तक देखने को मिलता है पुरे भारत के एवरेज की बात करे तो वह पर 150 कुंटल तक देकने को मिलता है

इसे भी पड़े : अक्टूबर महीने में 2.5 एकड़ से करें लाखों की कमाई

04. प्याज की खेती में कमाई

कमाई की बात करे तो मंडी का थोक भाव कभी कभी किशन भाइयो को 25 से 30 रूपय किलो तक भी देखने को मिलता है कुछ दिन पहले और अभी की बात करे तो प्याज का भाव काफी अच्छा चल रहा है किसान भाइयो को 40 रुपय के आस पास भी प्याज का भाव देखने को मिल सकता है हमारा उत्पादन होता हो 150 किलो 1 KG के हिसाब से देखे तो 10 रूप का देख सकते है इस तरह हमारी कमाई होती है 1,50,000 रुपय

05. प्याज की खेती में मुनाफा

मुनाफे निकलने के लिए कुल आमदनी में से उत्पादन को घटाते है तो हमारा मुनाफा निकल जाता है 1,50,000 – 61180 = 88,820 एक एकड़ पर लगे गई प्याज की खेती के लिए हम उससे 88,820 रुपय तक का मुनाफा कमा सकते है |

Leave a Comment