जैसे ही सर्दी सुरु होती है तो इसकी जो हमिंग है वो सुरु हो जाती है तो ऐसे में जब भी आप मटर की बुवाई कर रहे है उसके लिए आपको एक बेस्ट वैरायटी का चुनाव करना बहुत जरुरी है और ऐसे में हम जल्दी तैयार होने वाली वैरायटी की बात करते है तो इसके लिए सबसे पहले नाम आता है AP3 मटर की किस्म का तो ये वैरायटी जल्दी तैयार के साथ साथ और इस वैरायटी को आप 2 बार लगा भी सकते है
मटर की वैरायटी
समय
समय की बात करे तो ये जो AP3 मटर की जो वैरायटी है मध्य सितम्बर से लेकर के दिसंबर के आखिरी तक भी इसको आप लगा सकते है यानि की आप 10 से 15 oct तक भी इसकी बुवाई करते है तो भी आपको इसका फायदा होने वाला है तो अब ऐसे में आप सितम्बर के पहले हफ्ते तक इसकी बुवाई कर सकते है 60 से 65 दिनों ने ये वैरायटी तैयार हो जाती है इसको आप किसी भी प्रकार की भूमि में कर सकते है
इसे भी पड़े : अक्टूबर महीने में 2.5 एकड़ से करें लाखों की कमाई
फल्ली
फल्ली की बात करे तो मीडियम मोती होती है दानेदार फल्ली होती है
एक एकड़
एक एकड़ की बात करे तो 60 से 65 kg सीड्स की जरुरत पड़ेगी
इसे भी पड़े : एक एकड़ में गेंदे की खेती की पूरी जानकारी
कीमत
सीड्स की कीमत की बात करे तो 11 हजार से 14 हजार रूपए प्रति क्विंटल तक का बाजार भाव देखने को मिलता है
पैदावार
पैदावार की बात करे तो 40 से 50 क्विंटल तक प्रति एकड़ की पैदावार देखने को मिलती है
सिचाई
सिचाई की बात करे तो आपको दो से तीन सिचाई की जरुरत पड़ती है भूमि को देखते हुए आपको सिचाई करनी पड़ती है |
बुवाई करते समय लाइन से लाइन की दुरी 14 cm रखनी चाहिए और बिज से बिज की दुरी 3 से 4 cm के आसपास रखनी चाहिए
किसान भाई हम अपने इस साईं कृषि ब्लॉग के माध्यम से सभी किसान भाइयो को खेती से जुडी अपडेट देते है साथ ही खेती से जुडी योजना एवं कृषि बिजनेस आइडियाज के बारे में भी निरंतर अपडेट देते रहते है अगर आपका कोई सवाल एवं सुझाव हो तो आप हमें कांटेक्ट कर सकते है