नमस्कार मेरे किसान भाइयो आज के इस आर्टिकल के माध्यम से एक एकड़ में गेंदे की फसल का सम्पूर्ण जानकारी बताने वाला हू जोकि की कुछ पॉइंट्स के आधार पर रहने वाला है जिसमे लागत ,उत्पादन ,समय ,प्राफिट ,आमदनी इसके द्वारा ये भी बताने वाला हू की आप गेंदे की फसल में लगने वाले किट व रोगों को किस तरह से हटा सकते है और इस गेंदे की फसल के साथ साथ और किस फसल की इंटरप्रोपिंग भी आप कर सकते है
एक एकड़ में गेंदे की खेती की पूरी जानकारी कुछ इस तरह
01. गेंदा फूल की खेती में लागत
आज के पहले पॉइंट की बात करे वो है लागत एक एकड़ में लगायी गई गेंदे की फसल में हमारी कितनी लागत आती है वही देखा जाये तो अगर आप गेंदे की खेती के लिए आप इनका ट्रांसप्लांट बेड बनाके करते है तो आपको बेड से बेड की दुरी 3 फिट रखनी है वही पौधे से पौधे की दुरी 1.5 फिट रखते है और एक बेड पर एक लाईन गेंदे की लेते है
बीजो की जरुरत की बात करे तो 10 हजार तक लगने वाली है तो ऐसे में देखा जाये तो गेंदे का पैकेट 2,150 का मिलता है तो इस तरह बीजो का खर्च देखे तो 21,500 तक देखने को मिलने वाला है
इसे भी पड़े : तिल की खेती के विश्लेषण के लिए आप सभी को ये 5 बातो का ध्यान रखना चाहिए
खेत की तयारी का खर्च आयेगा 4 हजार रूपय अगर आप गेंदे की फसल के लिए वर्मी काम्पोस डालते है तो आप 2 कुंटल डाल सकते है जिसका खर्च आता है 1800 रूपय, रासायनिक खाद और उर्वरक का खर्च आता है 3 हजार रूपय, गेंदे की फसल में हमे कीटो का प्रकोप देखने को मिलता है जिसका खर्च आता है 4 हजार रूपए और इसकी खेती के लिए हमे लेबर की जरुरत लगती है जिसका खर्च हमे 2 हजार रूपए देखने को मिलता है
हार्वेस्टिंग के लिए 8 हजार रूपए का खर्च देखने को मिलता है खेत से मंडी तक का खर्च 4 हजार का देखने को मिलता है गेंदे की फसल के लिए आप मल्चिग पेपर का यूज करते है तो उसका खर्च 10 हजार रूपय देखने को मिलता है ये सभी को जोड़ के हमे 69 हजार 800 रूपए देखने को मिलता है
02. गेंदा फूल की खेती में उत्पादन
इसके बाद बात करते है उत्पादन की तो एक एकड़ में गेंदे की फसल से हमे कितना उत्पादन देखने को मिलता है तो ऐसे में एक एकड़ गेंदे की फसल के लिए हमे मिनिमम 35 क्विंटल और मैक्सिमम 45 क्विंटल तक उत्पादन देखने को मिलता है कई एरिया में इसका उत्पादन कम होता है और दुसरे इलाको में 70 क्विंटल तक के भी उत्पादन देखने को मिलता है एक एवरेज उत्पादन लेते है की एक एकड़ में 40 क्विंटल तक के उत्पादन देखने को मिलता है
इसे भी पड़े : राजमा की खेती इस प्रकार करेंगे तो 100% होगा लाखो का मुनाफा
03. गेंदा की खेती करने का समय
अब बात करते है की गेंदे की फसल का सही समय क्या है इसका समय साइकल क्या देखने को मिलता है आप गेंदे की फसल को जून से जुलाई तक के बिच में लगा सकते है वह ठण्ड के समय पर गेंदे की नर्सरी अगस्त और सितम्बर के महीने पर लगा सकते है गर्मी के समय अगर आप गेंदे की फसल की नर्सरी लेना चाहते है तो जनवरी से फरवरी के बिच पर आप गेंदे की नर्सरी को लगा सकते है
04. गेंदा फूल की खेती में आमदनी
आमदनी की बात करे तो एक एकड़ में लगाई गई गेंदे की फसल से आमदनी अच्छी देखने को मिलती है जोकि त्योहारों के समय अप सबसे ज्यादा देखने को मिलती है इस समय वा सदियों के समय पर भी इसका अच्छा थोक भाव देखने को मिलता है और ये समय पर 70 रूपी से 120 रूपए तक भी देखने को मिलता है बाकि समय की बात करे तो 20 से 40 रूपए के बिच में देखने को मिलता है हल ही में चल रहे मंदी का भाव 40 रूपए मानते है तो इस तरह देखे तो आमदनी हमे 1,60,000 रूपए तक देखने को मिलता है
05. गेंदा फूल की खेती से लाभ
प्रॉफिट की बात करे तो इसको कुछ इस तरह से निकलते है कुल आमदनी में से लगत को घटाते है तो जो अकड़ा हमे मिलता है वो प्रॉफिट होता है आमदनी 1,60,000 – लागत 59,800 =प्रॉफिट 1,00,200 रूपए यानिकी आप हर महीने 35 हजार रूपए तक का प्रॉफिट ले सकते है जोकि दूसरी फसलो से लेना मुस्किल होता है |