क्या आप जानते है की मात्र 2.5 एकड़ में लाखो की कमाई बिलकुल मुमकिन है वो भी बिलकुल कम समय पर जी हां अगर आप सही समय और सही तकनीक से और अक्टूबर के महीने में बिलकुल 2.5 एकड़ से लाखो की कमाई कर सकते है तो चलिए आज के इस आर्टिकल के माध्यम से आपको बताते है की 2.5 एकड़ से आप किस तरह लाखो की कमाई कर सकते है
अब आखिरकार वो समय आ चूका है की 2.5 एकड़ में हम उन चीजो की खेती करने वाले है जिससे 4 से 5 महीने में अच्छा पैसा कमा सकते है तो वो किस चीज की खेती है चलिए जानते है सबसे पहले ये बात का ध्यान रखे की आप 2.5 एकड़ के खेत को 5 हिस्सों में अच्छे से डीवाइड करे और उसके बाद इन 5 हिस्सों पर 9 फसलो की अच्छे से बुवाई करे तो अब इसमें कौन कौन सी फसले बोई जा सकती है चलिए जानते है
खेत का पहला हिस्सा A
खेत के पहले हिस्से A हिस्से में आप मटर की फसल लगाते है और इस खेत में हम अगेती फसल की बुवाई कर रहे है और इसके लिए हमने मटर की फसल को चुना है लेकिन देखा जाये तो ये थोड़ी रिस्क वाली फसल है लेकिन रिस्क लेकर अगर हम इसकी खेती करते है तो आधा एकड़ में हम लाखो रूपय भी कमा सकते है लेकिन इसके बाद भी ये रिस्क सफल नही होती है तो भी इसका खर्च सिर्फ बिज का ही देखने को मिलने वाला है
इसे भी पड़े : राजमा की खेती इस प्रकार करेंगे तो 100% होगा लाखो का मुनाफा
खेत का दूसरा हिस्सा B
वही अब बात करे की खेत के दुसरे हिस्से में आप मेथी ,पालक ,धनिया की खेती कर सकते है ये ऐसी फसल है जोकि कम समय पर अच्छी कमाई करके दे सकती है क्योकि मेथी की फसल 20 से 30 दिन के अन्दर हार्वेस्टिंग पर आ जाती है पालक और धनिया की फसल की बात करे तो वो 30 से 40 दिन के अन्दर हार्वेस्टिंग पर आ जाती है यानिकी हम कह सकते है की इनकी खेती है अच्छे पैसे कमा सकते है और इन फसलो से रिस्क हमे कम देखने को मिलता है वही इसकी खेती करने के लिए लागत बहुत कम देखने को मिलती है
इसे भी पड़े : किसान क्रेडिट कार्ड का पैसा माफ होगा या नहीं, यहाँ जानिए पूरी बात
खेत का तीसरा हिस्सा C
अब बात करे की खेत के तीसरे हिस्से पर लहसुन की खेती कर सकते है ध्यान रहे की लहसुन के खेत की बुवाई हमे तब करना है जब हमारे शहर से मानसूनी बारिश चली जाये और इस लहसुन की खेतो की बुवाई के लिए कोई भी जल्द बाजी नही करनी है जब आपके एरिया से मानसून चला जाये उसके बाद ही आपको लहसुन के खेतो की बुवाई करनी है हो सके तो oct के महीने पर आप लहसुन के बीजो की बुवाई कर सकते है और ये लहसुन की फसल के लम्बे ओधे की फसल है और इससे अच्छी कमाई हमे साल 2025 में अच्छी देखने को मिल सकती है
इसे भी पड़े : सिटामिप्रिड 20% एसपी का उपयोग कैसे करें
खेत का चौथा हिस्सा D
वही अब बात करे की खेत का चौथा हिस्सा में आप पत्ता गोभी और फुल गोभी की फसल की खेती कर सकते है इन दोनों फसलो की नर्सरी आप आज से ही लगा सकते है 20 से 30 दिन में ये दोनों ही फसलो की खेती आप लगा सकते है और oct के महीने पर ये पोधो की ट्रांसप्लांट कर सकते है और दिसंबर के महीने पर इनकी फसल हार्वेस्टिंग के लिए आ सकती है जोकि दिसंबर के महीने पर ये समाप्त हो जाती है यानिकी आप ये चार हिस्सों से फसल की खेती कर सकते है
खेत का पांचवे हिस्सा E
खेत के पांचवे हिस्से से आप बैंगन की फसल के साथ साथ चुकुन्दर की फसल का भी चुनाव कर सकते है और इनको भी आप लगा सकते है आप बैंगन की खेती के लिए काफी पौधो का ट्रांसप्लांट कर सकते है और इसके ट्रांसप्लांट के बाद आप चुकुन्दर की खेती के बीजो का चुनाव कर सकते है बैंगन की कैरिया लगाने के बाद आप चुकुन्दर के बीजो को डालकर दोनों की खेती कर सकते है बैंगन की खेती से आपको अच्छा फायदा भी देखने को मिल सकता है ,इस 2.5 एकड़ के फसलो में आपको लहसन की खेर्ती से अच्छा मुनाफा देखने को भी मिलता है |