दिसंबर में करें भिंडी की खेती मात्र 50 दिन में होगी 6 लाख तक की कमाई, दिसंबर में भिंडी की खेती

अगर आप चाहते है की मंडी का रेत आपको सबसे बेहतरीन और शानदार मिले तो इस आर्टिकल में वैसा उचित समय दिसंबर और जनवरी का माह, दिसम्बर में भिंडी की खेती कैसे करें A to Z जानकारी दी जाएगी इसलिए आर्टिकल को पूरा पड़े क्योकि इस समय काफी कम किसान भाई भिंडी की फसल लगाते है क्योकि दिसम्बर में भिंडी लगाना काफी मुश्किल भी होता है अगर सावधानी से भिंडी की खेती करते है तो आने वाले समय में इसका मंडी भाव काफी अच्छा देखने को मिलेगा क्योकि उस समय भिंडी की मांग ज्यादा रहेगी इसे हम अगेती भिंडी की खेती कहते है

भिंडी की खेती के लिए उपयुक्त मिटटी

भिंडी की खेती किसी भी उपजाऊ मिटटी में कर सकते है अगर औसतन से ज्यादा उत्पादन लेना चाहते है तो बलुई दोमट मिटटी काफी अच्छी मानी जाती है उसके बाद मिटटी का ph मान 7 से 8 के बीच में होना चाहिए

भिंडी की खेती के लिए उपयुक्त जलवायु

भिंडी की खेती में तेज़ और नमी वाली जलवायु को उपयुक्त माना गया है भारत में भिंडी की फसल को खरीब और बारिश दोनों मौसम में आप कर सकते है इसके अलावा दिसम्बर यानी की सर्दियों में भी इसकी फसल लगा सकते है क्योकि आने वाले समय में इसका मंधी भाव अच्छा देखने को मिलता है

इसे भी पड़े : इस तकनीक से करें बैंगन की खेती एक पौध से मिलेगा 30-40 किलो बैंगन

दिसंबर में करें भिंडी की खेती मात्र 50 दिन में होगी 6 लाख तक की कमाई, दिसंबर में भिंडी की खेती

भिंडी की खेती के लिए उपयुक्त तापमान

भिंडी के बीज अंकुरण के लिए तापमान 20 डिग्री के तापमान की जरुरत होती है फिर ट्रांस्प्लान्टिंग के बाद इसको 27 से 30 डिग्री तापमान की आवश्यकता होती है यह भिंडी की ग्रोथ के लिए अच्छा माना जाता है अगर तापमान थोडा ऊपर निचे होता है तो उत्पादन पर थोडा प्रभाव पड़ता है

भिंडी की खेती के लिए उन्नत किस्मे

1. अर्का अनामिका

2. हिसार उन्नत

3. साक्षी F1

4. आज़ाद 3

भिंडी की खेती के लिए खेत की तैयारी

सबसे पहले खेत की अच्छी तरह से 1 से 2 बार गहरी जुताई कर देना है उसके बाद कुछ दिन के लिए खेत को खुला छोड़ देना है जिससे जो खरपतवार है वो पूरी तरह से सुख सके उसके 10 दिन बाद सड़ी हुयी गोबर की खाद डाल देना है उसके बाद एक जुताई और करना है जिससे मिटटी और गोबर की खाद आपस मिल जाये उसके बाद आप बेड बनाकर भी इसकी खेती कर सकते है या बिना बेड विधि के भी कर सकते है

इसे भी पड़े : प्रधानमंत्री ट्रैक्टर योजना का लाभ इस तरीके से ले होगा जबरदस्त फायदा

दिसंबर में करें भिंडी की खेती मात्र 50 दिन में होगी 6 लाख तक की कमाई, दिसंबर में भिंडी की खेती

भिंडी की खेती के लिए खाद एवं उर्वरक

भिंडी की फसल के लिए उर्वरक खाद 2 बोरी NPK की खाद प्रति हेक्टेयर के हिसाब से देना चाहिए और जब पौधे 90 दिन के हो जाते है तब 20 किलो यूरिया दे देना चाहिए

भिंडी की खेती के लिए खरपतवार नियंत्रण

भिंडी की खेती में खरपतवार आप 2 तरीके से नियंत्रित कर सकते है आप बीज रुपाई से पहले फूलों क्लोरीन की उचित मात्रा का छिडकाव कर देना है या फिर आप निदाई गुडाई करके भी खरपतवार को नियंत्रण कर सकते है उसके बाद आपको 15 से 20 दिन के अन्तराल में निदाई गुडाई करते रहना है

भिंडी की खेती के लिए सिचाई

इसके बीज को आदर्ता युक्त मिटटी में रुपाई की जाती है इसलिए इसके बीज को तुरंत सिचाई की जरुरत नहीं होती है इसकी सिचाई आपको 10 से 15 दिन के अन्तराल में करना चाहिए और गर्मी ज्यादा हो रही हो तब सप्ताह में 2 सिचाई करना है

दिसंबर में करें भिंडी की खेती मात्र 50 दिन में होगी 6 लाख तक की कमाई, दिसंबर में भिंडी की खेती

भिंडी की खेती के लिए रोग नियंत्रण एवं रोकथाम

भिंडी में सबसे ज्यादा समस्या फल छेदक की होती है इस तरह का रोग नमी के मौसम में अधिक प्रकोप दिखाता है इस रोग के लग जाने से फसल को अधिक हानि होती है यह रोग पौधे के तने को भी देखने को मिल जाता है इसकी रोकथाम के लिए आपको profenofos का छिडकाव कर देना है उसके बाद पित सिया रोग कीट यह वायरस जनिक रोग है जो भिंडी में पौधे में लगकर भिंडी के सिराये को पीला कर देता है

भिंडी की खेती में उत्पादन कैसे बढाएं

भिंडी में बढ़िया उत्पादन लेना है तो सही तरीके से रोग नियंत्रण करना जरुरी होता है क्योकि भिंडी के उत्पादन को रोकने का सबसे बड़ा कारण उसका रोग होता है अगर आपने रोग को कण्ट्रोल कर लिया तो समझलो भिंडी से आप अच्छा उत्पादन ले पाओगे

इसे भी पड़े :

Leave a Comment